Reading Time: < 1 minute
मंगलवार को इस खबर के आने के बाद वीजा स्टील का शेयर 1.24% गिरकर 19.90 रुपये पर आ गया। पिछले तीन महीनों में यह शेयर 26% और पिछले पांच वर्षों में 60% टूट चुका है। विडियोकॉन का शेयर मंगलवार को 3% गिरकर 18.35 रुपये पर आ गया। पिछले तीन महीनों में इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 60% कम हो चुका है। पिछले पांच वर्षों में यह शेयर 90% वैल्यू गंवा चुका है। उत्तम गाल्वा का शेयर 0.56% गिरकर 26.70 रुपये पर रहा। पिछले तीन महीनों में इस शेयर में 13% गिरावट आई है। जेएसपीएल का शेयर मंगलवार को 2.5% गिरकर 132.45 रुपये पर रहा। पिछले तीन महीनों में इसमें 10% तेजी आई थी।
Share this article on :